विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि जिन देशों में कोरोना संक्रमण कमज़ोर पड़ रहा है वहाँ यदि इसे रोकने के लिए किए गए उपायों में ढील दी गई तो दूसरी बार यह तुरंत ज़ोर पकड़ सकता है। दुनिया भर में अभी भी संक्रमण पहले चरण में ही है और संक्रमित होने वालों की संख्या 56 लाख से ज़्यादा हो गई है व क़रीब साढ़े तीन लाख लोगों की मौत हो गई है।