विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि जिन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ और वे ठीक हो गए हैं उन्हें फिर से इसका संक्रमण हो सकता है। इसका मतलब है कि जिनका इम्युन सिस्टम यानी बीमारी से लड़ने की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कोरोना से लड़ चुकी है यह ज़रूरी नहीं कि दोबारा कोरोना का शिकार नहीं हो।
कोरोना से उबरा व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं, दोबारा हो सकता है संक्रमित: डब्ल्यूएचओ
- दुनिया
- |
- |
- 26 Apr, 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि जिन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ और वे ठीक हो गए हैं उन्हें फिर से इसका संक्रमण हो सकता है।

डब्ल्यूएचओ की यह चेतावनी उस संदर्भ में आयी है जिसमें कुछ सरकारों द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों को लॉकडाउन में अपना-अपना काम करने की छूट दी जा सकती है। इसके लिए कुछ सरकारें ऐसे लोगों को 'इम्युनिटी पासापोर्ट' जारी कर सकती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोग यह मानकर कि वे न तो ख़ुद ख़तरे में हैं और न ही दूसरों के लिए ख़तरा हैं, सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जारी मास्क पहनने जैसी सलाहों की अनदेखी कर सकते हैं।