अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी और सेकेंड लेडी उषा वेंस की आगामी ग्रीनलैंड यात्रा ने एक बड़े राजनयिक विवाद को जन्म दे दिया है। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट बी. एगेडे ने इस दौरे को "अत्यधिक आक्रामक" करार देते हुए इसे अमेरिकी साम्राज्यवादी मंशाओं का हिस्सा बताया है। यह विवाद तब और गहरा गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ग्रीनलैंड को अमेरिका के अधीन करने की अपनी पुरानी महत्वाकांक्षा को फिर से दोहराया। इस घटनाक्रम ने ग्रीनलैंड और डेनमार्क दोनों में तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है।