अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में कोलोराडो मतपत्र अयोग्यता मामले में जीत हासिल की है। वह अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए योग्य हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवारों में उन्हें इस साल इस पद का सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा है और कुछ सर्वे में उनको डेमोक्रेट्स से भी आगे बताया जा रहा है।
ट्रंप लड़ सकेंगे राष्ट्रपति चुनाव, सुप्रीम कोर्ट में अयोग्यता केस जीते
- दुनिया
- |
- |
- 4 Mar, 2024
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप क्या अगले राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएँगे, यह सवाल अब उनके सामने नहीं रहा। अपनी अयोग्यता के ख़िलाफ़ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत हासिल की। जानिए, क्या मामला है।

ट्रंप को यह राहत तब मिली जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने एक न्यायिक फ़ैसले को पलट दिया। पहले के एक न्यायिक फ़ैसले ने उन्हें 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल बिल्डिंग हमले के लिए उकसाने और समर्थन करने के लिए विद्रोह से जुड़े संवैधानिक प्रावधान के तहत कोलोराडो के मतदान से बाहर कर दिया था।