ईरान की मुद्रा पिछले 6 महीनों में चार गुना गिर चुकी है। बेरोज़गारी 2% बढ़ गई है। कच्चे तेल का निर्यात आधा रह गया है। ज़रूरी चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं। यह असर है अमरीका की ओर से ईरान पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का।