तमाम तरह की आशंकाओं के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। ईस्ट कोस्ट के कई इलाकों मसलन न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और वर्जीनिया में लोगों ने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले वोटिंग न्यू हैंपशायर में शुरू हुई।
पूरी दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई हैं। इस बार के अमेरिकी चुनाव को अब तक का सबसे अधिक ध्रुवीकृत और बँटा हुआ चुनाव माना जा रहा है। इसकी तुलना 1970 के दशक में वियतनाम युद्ध के दौरान हुए चुनावों से की जा रही है।