loader

हिंसा की आशंका के बीच अमेरिका में मतदान जारी

तमाम तरह की आशंकाओं के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। ईस्ट कोस्ट के कई इलाकों मसलन न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और वर्जीनिया में लोगों ने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले वोटिंग न्यू हैंपशायर में शुरू हुई।
पूरी दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई हैं। इस बार के अमेरिकी चुनाव को अब तक का सबसे अधिक ध्रुवीकृत और बँटा हुआ चुनाव माना जा रहा है। इसकी तुलना 1970 के दशक में वियतनाम युद्ध के दौरान हुए चुनावों से की जा रही है।
ख़ास ख़बरें

पहला वोट न्यू हैंपशायर में 

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने कुछ देर पहले पेनसिलवेनिया के पिट्सबर्ग में लोगों की तालियों के बीच दावा किया कि वह चुनाव जीतने जा रहे हैं। उनकी इस चुनाव रैली में मशहूर गायिका लेडी गागा भी मौजूद थीं और उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बाइडन को वोट दें।
दूसरी ओर, राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मिशिगन के ग्रैंड रैपिड्स में अपना चुनाव प्रचार ख़त्म किया और ह्वाइट हाउस लौट गए। यही वह जगह है, जहां उन्होंने पिछले चुनाव में अपना प्रचार-अभियान ख़त्म किया था। 2016 के चुनाव में उनके ख़िलाफ़ डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन थीं। हालाँकि तब क्लिंटन को काफ़ी अधिक 'पॉपुलर वोट' मिले थे, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव ट्रंप ने जीता क्योंकि उन्हें 'इलेक्टोरल वोट' अधिक मिले थे।

'ट्रंप सामान पैक कर लें'

ट्रंप ने मिशिगन की रैली में कहा, 'हम इतिहास रचने जा रहे हैं।' लेकिन डेमोक्रेट उम्मीदवार बाइडन ने अपनी अंतिम चुनाव रैली में ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, 'अब समय आ गया है कि ट्रंप अपना सामान पैक कर लें।'
उन्होंने कहा,

'बहुत अफरातफरी हो गई, नफ़रत हो गया, गुस्सा हो गया, ट्वीट्स हो गए, अब लापरवाही की इंतिहा हो चुकी है।'


जो बाइडन, राष्ट्रपति उम्मीदवार, डेमोक्रेटिक पार्टी

हिंसा की आशंका

बता दें कि भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक यानी चुनाव के दिन अमेरिका में बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका जताई जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा कि राष्ट्रपति चुनाव में खून-ख़राबा हो। 
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, 'आर्म्ड कनफ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट' और 'मिलिशियावॉच' ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पेनसिलवेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कोन्सिन जैसे 'बैटलग्राउंड स्टेट्स' यानी कांटे की टक्कर वाले राज्यों में हिंसा हो सकती है।
दक्षिणपंथी मिलिशिया यानी हथियारबंद समूहों से डोनल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की नज़दीकी जगज़ाहिर है। ये मिलिशिया या हथियारबंद लोग हिंसा और ख़ून-ख़राबे की खुले आम वकालत करते हैं।
कम से कम 9 मिलिशिया ऐसे हैं जो खुले आम ट्रंप का समर्थन भी करते हैं। इनमें से कुछ चर्चित समूह हैं- प्राउड बॉयज़, पैट्रियट प्रेयर, ओथ कीपर्स, लाइट फ़ुट मिलिशिया, सिविलियन डिफेन्स फोर्स, अमेरिकन कंटेनजेन्सी और बुगालू बॉयज़।
कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति? देखें वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का क्या कहना है। 
बहरहाल, बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर जमा होने लगे हैं और मतदान शुरू हो चुका है। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है और पूरी व्यवस्था चौक चौबंद की जा चुकी है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें