यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म कराने के लिए सऊदी अरब में रूस और यूएस के अधिकारियों की बैठक होने जा रही है। ट्रम्प ने जब इस पहल की घोषणा की थी, उसके बाद यह पहली बैठक होगी। रूस और यूक्रेन के बीच तीन वर्षों से युद्ध चल रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की रूसी अधिकारियों के साथ ट्रम्प-पुतिन बातचीत से पहले सोमवार को सऊदी अरब पहुंचे। लेकिन जो बात खटक रही है वो ये कि यूक्रेन को नहीं बुलाया गया है। यूरोपीय देश खुद को शामिल न किये जाने पर ऐतराज जता रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या ट्रम्प को इस पहल से मनचाहा मकसद मिल जायेगा।