पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से पहले ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ़ का झटका दिया था और बैठक के बाद भारत के लिए 182 करोड़ रुपये की अमेरिकी 'फंडिंग' रद्द कर दी। इस फंडिंग को लेकर भारत में विवाद हो गया है। कुछ लोग इस फंडिंग पर ही सवाल उठा रहे हैं तो बीजेपी और कांग्रेस आपस में आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। बीजेपी ने जहाँ आरोप लगाया है कि यह भारत के चुनाव में अमेरिकी दखल जैसा है और कांग्रेस इस हथकंडे का इस्तेमाल कर रही है। इसने इस मामले को सोरोस से भी जोड़ा है। इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।