शिनजियांग क्षेत्र के उइगर मुसलिमों को लेकर चीन फिर से सुर्खियों में है। दरअसल, निवर्तमान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन के शिनजियांग क्षेत्र में उइगर और अन्य मुसलमानों की 'मनमाना और भेदभावपूर्ण हिरासत' मानवता के खिलाफ अपराध हो सकती है।