अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तर्ज पर ब्रिटेन की लेबर सरकार ने अवैध प्रवासियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। "यूके-वाइड ब्लिट्ज़" नामक अभियान ने भारतीय रेस्तरां, नेल सैलून, तमाम स्टोरों और कार वॉश जैसे कारोबार को टारगेट किया है। इन धंधों में बड़े पैमाने पर भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक काम कर रहे हैं। हाल ही में यूएस से 104 अवैध भारतीय नागरिकों को हथकड़ी-बेड़ी लगाकर डिपोर्ट किया गया था। वो मुद्दा अभी तक गर्म है।