अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने शनिवार दोपहर तक बंधकों को रिहा नहीं किया तो "हालात बिगड़ जाएंगे।" ट्रम्प ने यह बयान इज़राइल और ग़ज़ा पट्टी के बीच चल रहे तनाव के बीच दिया है। हमास के कब्जे में आज भी काफी बंधक हैं। हमास को खत्म करने और बंधकों को छुड़ाने के लिए इज़राइल और अमेरिका ने एक साल पहले युद्ध छेड़ा था। लेकिन न तो हमास खत्म हुआ और न सारे बंधक छूटे।
ट्रम्प ने कहा, "अगर हमास ने शनिवार दोपहर तक इन बंधकों को रिहा नहीं किया, तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और इसका समाधान जल्द से जल्द निकालना होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमास ने ऐसा नहीं किया तो "सब कुछ बिगड़ जाएगा" और मैं उसे बर्बाद कर दूंगा।