डोनाल्ड ट्रंप के दो खास लोग आपस में उलझ गए। वह भी ट्रंप के सामने ही। एक हैं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और दूसरे व्हाइट हाउस के सलाहकार एलन मस्क। दरअसल, गुरुवार को कैबिनेट बैठक थी। इसमें मार्को रुबियो और एलन मस्क के बीच उस समय नाटकीय टकराव देखने को मिला, जब दोनों के बीच विदेश मंत्रालय में कर्मचारियों की कटौती को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों के बीच नोकझोंक को काफ़ी देर तक देखते ही रहे। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह रिपोर्ट दी है।