कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ऐसे कांग्रेस नेताओं पर हमला किया जो बीजेपी से मिले हुए हैं। राहुल ने कहा कि गुजरात में पार्टी का एक वर्ग राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ मिलीभगत में है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए राज्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ऐसे लोगों को हटाना जरूरी है। हालांकि राहुल का यह बयान गुजरात के संदर्भ में है। लेकिन दरअसल, राहुल का हमला उन कांग्रेसियों पर भी है जो आये दिन ऐसे बयान देते हैं जिससे बीजेपी को मदद मिलती है। राहुल इन नेताओं से भी छुटकारा पाने की बात भी कह रहे हैं।
हम उन लोगों को बाहर निकालने वाले हैं जो कांग्रेस में पद पर रहते हुए भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। अगर कोई कांग्रेस का पदाधिकारी है तो उसके दिल में कांग्रेस होनी चाहिए.-Rahul Gandhi. pic.twitter.com/7T9KJVQmAw
— Shekhar (@Shekharcoool5) March 8, 2025