हम उन लोगों को बाहर निकालने वाले हैं जो कांग्रेस में पद पर रहते हुए भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। अगर कोई कांग्रेस का पदाधिकारी है तो उसके दिल में कांग्रेस होनी चाहिए.-Rahul Gandhi. pic.twitter.com/7T9KJVQmAw
— Shekhar (@Shekharcoool5) March 8, 2025
बहुत हिम्मत चाहिए होती है, reality- सच्चाई से भागने के बजाए अपनी कमियों को accept करने की और वो भी publicly… और फिर course correction करने की
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) March 8, 2025
लोग illusions - fake reality में जीते है
पर श्री @RahulGandhi जी authentic- real है, सच बोलते और सच्चाई को accept करते है
🔥#RaGa👇🏼 pic.twitter.com/GPPIOYyPMD
गांधी ने कहा कि गुजरात में छोटे और मध्यम व्यवसाय बुरी स्थिति में हैं और उन्होंने कहा कि गुजरात में हीरा और सिरेमिक उद्योगों की स्थिति इस तथ्य की ओर इशारा करती है।
जिला कांग्रेस कमेटियों का राष्ट्रीय सम्मेलन अगले महीनेः कांग्रेस अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के लिए जिला कांग्रेस समितियों (डीसीसी) की एक बड़ी अखिल भारतीय बैठक आयोजित करेगी। यह बैठक, जिसमें ज्यादातर पार्टी के लगभग 700 डीसीसी के कार्यकर्ता शामिल होंगे, गुजरात में 8 और 9 अप्रैल को होने वाली पार्टी की अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की बैठक से एक सप्ताह पहले आयोजित की जाएगी।
लगातार असफलताओं का सामना करने के बाद, कांग्रेस ने जिला स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को अधिक आवाज़ देने का निर्णय लिया है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए लिया गया है। 9-ए कोटला मार्ग स्थित पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित होने वाली इस बैठक में संगठन के कामकाज के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हम विचार-मंथन करेंगे और नए विचार सामने लाएंगे। भूमिकाएं परिभाषित की जाएंगी। उम्मीद है कि डीसीसी को अधिक स्वायत्तता दी जाएगी, ताकि संगठन में उनकी बात अधिक सुनी जा सके। हमारी प्राथमिकता डीसीसी को सशक्त बनाना है।"
अपनी राय बतायें