सुप्रीम कोर्ट ने धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना मामले में अडानी प्रॉपर्टीज को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट धारावी परियोजना का टेंडर अडानी प्रॉपर्टीज को दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था। सेक लिंक टेक्नोलॉजीज ने यह याचिका दायर की थी। यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फ़ैसले के ख़िलाफ़ है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार के फ़ैसले को सही ठहराया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने पहले सेक लिंक को दिए गए टेंडर को रद्द कर इसे अडानी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को दोबारा जारी किया था।