यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि जब तक अमेरिका में नवजात शिशु के पैरंट्स में से कम से कम एक अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड धारक नहीं है, तब तक बच्चा अमेरिकी नागरिक नहीं होगा। यह एक ऐसा अधिकार है जो अमेरिका में जन्म लेने वाले सभी लोगों को काफी समय से मिला हुआ है।
ट्रम्पः H1B वीजा धारकों के बच्चों को नागरिकता नहीं, किनकी होगी घर वापसी?
- दुनिया
- |
- |
- 22 Jan, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसलों पर विवाद बढ़ रहा है। लेकिन वो फैसले लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ट्रम्प के एक ताजा फैसले में कहा गया है कि यूएस में जिनके पास एच 1 बी वीजा है, उनके बच्चे अगर अमेरिका में पैदा होते हैं तो उन्हें वहां की नागरिकता नहीं मिलेगी। अप्रवासी वाले मुद्दे पर भी मुकदमे किये जा रहे हैं। करीब 20 से ज्यादा राज्यों ने अवैध इमीग्रेशन के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए मुकदमे कर दिये हैं। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजा जाएगा।
