अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के ग़ज़ा पर कब्जे के प्लान को इज़राइल को छोड़कर किसी भी देश से समर्थन नहीं मिल रहा है। ट्रम्प की खतरनाक योजना को लेकर न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आपत्ति जताई है, बल्कि यहूदी समुदाय के भीतर से भी अब इसका जोरदार विरोध हो रहा है। इस संबंध में न्यूयॉर्क टाइम्स में पूरे पेज के विज्ञापन पर दुनिया की नज़र गई है। यह विज्ञापन मशहूर यहूदी हस्तियों की ओर से आया है। जिसमें कलाकार टोनी कुशनर, एक्ट्रेस इलाना ग्लेजर, बेन एंड जेरीज़, पत्रकार पीटर बेनार्ट सहित 350 प्रगतिशील यहूदियों हस्ताक्षर किये हैं। इन सभी ने ट्रम्प के ग़ज़ा प्लान के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई है। विज्ञापन का शीर्षक है- “यहूदी लोग कहते हैं: नस्लीय सफ़ाया नामंजूर!”
ट्रम्प का ग़ज़ा प्लान फिर खारिज, न्यूयॉर्क टाइम्स में पूरे पेज का विज्ञापन किसने दिया
- दुनिया
- |
- |
- 14 Feb, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जितनी बार अपने ग़ज़ा पर कब्जे का प्लान दोहरा रहे हैं, उतनी ही तेजी से तमाम देश उसे खारिज कर रहे हैं। हद तो ये है कि 350 मशहूर यहूदी लेखकों, पत्रकारों, कलाकारों ने न्यूयॉर्क टाइम्स में पूरे पेज का विज्ञापन छपवाकर इसका विरोध कर दिया है। यह साधारण घटनाक्रम नहीं है। पूरी कहानी जानियेः
