अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प, अरबपति उद्योगपति और फिलहाल ट्रम्प के सलाहकार एलोन मस्क के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दोनों मिलकर अमेरिका को बर्बाद करने पर तुल गये हैं। इन प्रदर्शनों के दबाव में ट्रम्प प्रशासन ने साफ कर दिया है कि एलोन मस्क सिर्फ राष्ट्रपति के सलाहकार है, उनके पास फैसला लेने की कोई क्षमता नहीं है। यहां तक कि वो DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी डीओजीई) के अधिकारी/कर्मचारी भी नहीं हैं।
ट्रम्प और मस्क के खिलाफ यूएस में प्रदर्शन, इधर टेस्ला का रुख भारत की ओर
- दुनिया
- |
- |
- 18 Feb, 2025
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प और एलोन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। कई शहरों में हुए इस प्रदर्शन में लोगों ने यूएस को बर्बाद करने का आरोप इन दोनों पर लगाया है। उधर, सबसे ज्यादा गुस्सा मस्क को लेकर है। इस बीच पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में एंट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
