अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों की यूनियन और ट्रम्प प्रशासन के बीच मुकदमेबाजी की नौबत आ गई है। कर्मचारी यूनियन ने साफ कहा कि एलन मस्क का भेजा गया ईमेल क्रूर और अपमानजनक है। हम केस कर सकते हैं। ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी सहायता एजेंसी यूएसएडी (USAID) के महत्वपूर्ण कर्मचारियों को छोड़कर यूएस में 1,600 पदों को खत्म करने की घोषणा की है। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अरबपति एलोन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency) ने यूएसएड को कमजोर करने की कोशिश की है। यूएसएड को सरकार से मिलना वाला फंड पहले ही रोका जा चुका है। यूएसएड के जरिये जिन देशों को फंड दिया जा रहा था, उसे भी रोक दिया गया है। भारत को प्रस्तावित फंड भी रोका जा चुका है। भारत में तो यूएस एड को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोपों के दौर चल रहे हैं।