loader

ट्रम्प ने पलटा बाइडेन का फ़ैसला, बताई ये अजीब वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर धोखाधड़ी का बड़ा आरोप लगाया और उनका एक बड़ा फ़ैसला पलट दिया है। ट्रम्प का कहना है कि जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी महीनों में कई लोगों को माफी दी, लेकिन इन माफीनामों पर ख़ुद हस्ताक्षर की जगह ऑटोपेन का इस्तेमाल किया। ट्रंप ने इसे धोखाधड़ी करार दिया है। उनका कहना है कि ये माफियाँ वैध नहीं हैं, क्योंकि बाइडेन ने खुद इन पर साइन नहीं किया।"
ज़ाहिर है कि ट्रम्प इन माफ़ियों को इसलिए रद्द कर रहे हैं क्योंकि उन लोगों को बचाने के लिए दी गई थीं, जिन्होंने ट्रम्प और उनके समर्थकों पर मुकद्दमे चलाने में भूमिका निभाई थी। उनका एक मक़सद बाइडेन और डेमोक्रेटिक पार्टी को नीचा दिखाना भी है।
ताजा ख़बरें
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “जो बाइडेन ने कई लोगों को जो माफी दी थी उसे मैं अमान्य घोषित करता हूँ। अब उसका कोई प्रभाव नहीं है, क्योंकि यह ऑटोपेन से किया गया था।“
ट्रंप का दावा है कि कुछ माफ़ियों में बाइडेन की मंजूरी नहीं ली गई थी। उन माफीनामों मे उनके सहयोगियों ने खुद ही ऑटोपेन से बाइडेन के हस्ताक्षर कर दिए थे।
इन वजहों को बताते हुए ट्रंप ने बाइडेन के माफीनामों को अवैध ठहराया है। रिपब्लिकन नेताओं ने भी घोषणा की है कि नए प्रशासन में ये सारी माफियाँ अमान्य होंगी।"
जबकि पहले ट्रंप खुद भी बतौर राष्ट्रपति ऑटोपेन का खूब इस्तेमाल कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप के कम से कम 25 संघीय दस्तावेज ऐसे थे जिनपर ऑटोपेन का इस्तेमाल हुआ था। हेनरी ट्रूमैन और बराक ओबामा इसका इस्टेमनाल अपने राष्ट्रपति काल में कर ही चुके थे।
"तो अब बड़ा सवाल ये है—अगर ऑटोपेन का इस्तेमाल इतना आम है, तो ट्रंप इसे बाइडेन के खिलाफ क्यों उठा रहे हैं? क्या ये राजनीतिक चाल है या वाकई कोई गंभीर मुद्दा?
एक तरफ ट्रंप कहते हैं कि ऑटोपेन से की गई माफियाँ गैरकानूनी हैं, दूसरी तरफ उनके अपने रिकॉर्ड में भी इसका इस्तेमाल दिखता है। क्यों खेल रहे हैं ट्रम्प ये दोहरी चाल? ज़ाहिर है कि ट्रम्प अपने हिसाब से ऑटोपेन के उपयोग को सही-ग़लत बता रहे हैं। लेकिन आइए अब ये समझ लें कि ये ऑटोपेन क्या बला है? 
ऑटोपेन एक ऐसा रोबोटिक उपकरण है जो हस्ताक्षर की नकल करता है। ये एक मशीन है जो किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को सटीक रूप से दोहराने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसे आमतौर पर राजनेता, सेलिब्रिटी, और कॉर्पोरेट अधिकारी दस्तावेज़ों, पत्रों, और यादगार वस्तुओं पर हस्ताक्षर करने के लिए उपयोग करते हैं, जिससे उन्हें प्रत्येक चीज़ पर निजी तौर रूप से हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होती।
ऑटोपेन एक प्रोग्राम किए गए टेम्पलेट का उपयोग करता है, जिसमें किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को डिजिटली या मैकेनिकली इकट्ठा किया जाता है।  उसके बाद यह,  कागज़ या अन्य सतहों पर ठीक उसी तरह से हस्ताक्षर करता है जैसा कि मशीन को सेट किया जाता है।
दुनिया से और खबरें
इसकी सबसे शुरुआती टेकनीक पेंटोग्राफी थी जिसका इस्तेमाल सिग्नेचर की कॉपी करने के लिए किया जाता था। बाद में अमेरिकी राष्ट्रपतियों, सेलिब्रिटी और कॉरपोरेट अधिकारियों ने इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना शुरू किया। अमेरिकी राष्ट्रपति हेनरी ट्रूमैन ने सबसे पहले इसका इस्तेमाल शुरू किया था। कई अमेरिकी राष्ट्रपति, जिनमें बराक ओबामा,, जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रम्प इसका पहले इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन अब ट्रम्प ने एक यू टर्न लिया है। इस ऑटोपेन के इस्तेमाल को धोखाधड़ी करार दिया है।
रिपोर्टः अणु शक्ति सिंह/कृति सिंह भदौरिया
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें