इसलामिक संस्था तबलीगी जमात के निज़ामुद्दीन स्थित मुख्यालय में हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए 24 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस कार्यक्रम में शामिल हुए 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जमात के एक कार्यक्रम के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान के पूर्वी इलाक़े में तबलीगी जमात ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में 80 देशों से हज़ारों मुसलिम धर्मगुरु शामिल हुए थे। इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, इस कार्यक्रम में फिलीस्तीन और किर्गिस्तान से शामिल हुए लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
पाक में भी हुआ था तबलीगी जमात का कार्यक्रम, कई लोग पॉजिटिव, 80 देशों से आये थे धर्मगुरु
- दुनिया
- |
- |
- 27 Mar, 2020
इसलामिक संगठन तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में 80 देशों से लोग शामिल हुए थे। लेकिन कुछ लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

चिंता की बात यह है कि इस कार्यक्रम में आये सभी लोग अपने-अपने देशों में लौट चुके हैं। ऐसे में इस वायरस के संक्रमण की चपेट में अगर वे लोग भी आये होंगे तो इतने दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों के भी इस वायरस से संक्रमित होने का ख़तरा है। ऐसे में एक बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।