इसलामिक संस्था तबलीगी जमात के निज़ामुद्दीन स्थित मुख्यालय में हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए 24 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस कार्यक्रम में शामिल हुए 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जमात के एक कार्यक्रम के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान के पूर्वी इलाक़े में तबलीगी जमात ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में 80 देशों से हज़ारों मुसलिम धर्मगुरु शामिल हुए थे। इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, इस कार्यक्रम में फिलीस्तीन और किर्गिस्तान से शामिल हुए लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।