पाकिस्तान के कराची में सोमवार को आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर हमला कर दिया। इसमें सात लोगों की मौत हो गई। हमले में शामिल चारों आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने कहा है कि उसकी मजीद ब्रिगेड यूनिट ने ये हमला किया है। बीएलए ने कहा है कि ये सभी आत्मघाती हमलावर थे।
कराची में आतंकी हमला, सात लोगों की मौत, चार आतंकवादी ढेर
- दुनिया
- |
- |
- 29 Jun, 2020
पाकिस्तान के कराची में सोमवार को आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर हमला कर दिया। इसमें सात लोगों की मौत हो गई।

शुरुआती ख़बरों के मुताबिक़, आतंकवादियों ने स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और इसके बाद फ़ायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के बैग से ग्रेनेड, पिस्टल और गोला-बारूद मिला है।