सीरियाई विद्रोहियों ने शनिवार को तेजी से आगे बढ़ते हुए कहा कि उन्होंने दक्षिण सीरिया के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया है। सरकारी बलों ने होम्स शहर में राष्ट्रपति बशर अल-असद के 24 साल पुराने शासन को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। उधर, तुर्की, रूस और ईरान बैठक करने वाले हैं, जिसमें मौजूदा हालात पर विचार किया जाएगा। यमन लड़कों के सीरिया में बशर के समर्थन में पहुंचने की सूचना है। ईरान के सुप्रीम लीडर के दूत लारिजानी ने असद से मुलाकात की है। लारिजानी ने आतंकवादियों के खिलाफ सीरिया के लिए ईरान के समर्थन का संदेश दिया है।
सीरिया में हालात और बिगड़े, ईरान के दूत ने असद से मुलाकात की
- दुनिया
- |
- |
- 7 Dec, 2024
सीरिया में हालात बिगड़ रहे हैं। पश्चिमी देशों की मीडिया का कहना है कि सीरिया के बहुत सारे शहरों पर कथित विद्रोहियों का कब्जा हो गया है। विद्रोही राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि ये विद्रोही आईएसआईएस आतंकी संगठन के ही लोग हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर के सलाहकार ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात कर हर मदद का आश्वासन दिया। यमन विद्रोहियों का जत्था भी सीरिया पहुंच गया है। हिजबुल्लाह कमजोर हालात में होने के बावजूद सीरिया को मदद का भरोसा दिया है।
