सीरियाई विद्रोहियों ने शनिवार को तेजी से आगे बढ़ते हुए कहा कि उन्होंने दक्षिण सीरिया के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया है। सरकारी बलों ने होम्स शहर में राष्ट्रपति बशर अल-असद के 24 साल पुराने शासन को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। उधर, तुर्की, रूस और ईरान बैठक करने वाले हैं, जिसमें मौजूदा हालात पर विचार किया जाएगा। यमन लड़कों के सीरिया में बशर के समर्थन में पहुंचने की सूचना है। ईरान के सुप्रीम लीडर के दूत लारिजानी ने असद से मुलाकात की है। लारिजानी ने आतंकवादियों के खिलाफ सीरिया के लिए ईरान के समर्थन का संदेश दिया है।