पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक विशेष पीठ का गठन किया है। विशेष बेंच की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना करेंगे और इसमें दो अन्य जज - जस्टिस पीवी संजय कुमार और केवी विश्वनाथन शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 12 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे होगी।