पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक विशेष पीठ का गठन किया है। विशेष बेंच की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना करेंगे और इसमें दो अन्य जज - जस्टिस पीवी संजय कुमार और केवी विश्वनाथन शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 12 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे होगी।
पूजा स्थल कानून को चुनौती, सीजेआई की बेंच 12 दिसंबर को सुनवाई करेगी
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 7 Dec, 2024
पूजा स्थल अधिनियम 1991 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई में एक बेंच 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी। देशभर में हिन्दू पक्ष की ओर से मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाशे जा रहे हैं, सर्वे कराने के लिए याचिकाएं दायर की जा रही हैं। ऐसे ही एक सर्वे के दौरान संभल में हाल ही में हिंसा भी हुई थी, जिसमें 4 मुस्लिम युवक मारे गए। देशभर में ऐसे मुकदमों पर चिन्ता जताई जा रही है। जानिए पूरा मामलाः

याचिका में कहा गया है कि प्राचीन मस्जिदों के नीचे मंदिर तलाशने के लिए हिंदू पक्ष देशभर में याचिकाएं दायर कर सर्वे करवा रहे हैं। ऐसे मुकदमे चिंताजनक हैं।