इसी दुनिया में होना पर धरती की आबोहवा से कई-कई महीने दूर होना। धरती दूर से किसी तारे की तरह नज़र आ रही हो। फिर एक दिन वापस आने का मौका मिलता है। कैसा होगा जीवन धरती पर लौटने के बाद? बात हो रही है ऐसी साहसी महिला की, जिन्होंने अंतरिक्ष में इतिहास रचा।इस वक्त जिनका नाम सभी की ज़ुबां पर है । जी हां, हम बात कर रहे हैं सुनीता विलियम्स की ! लगभग 290 दिनों के बाद, वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर लौट रही हैं। लेकिन इस वापसी के बाद उन्हें किन-किन तकलीफों से गुजरना पड़ेगा।