पूर्वी लीबिया में भीषण तूफान और बारिश के बाद डेर्ना शहर में आई भीषण बाढ़ में कम से कम 5,300 लोग मारे गए और 10,000 से अधिक लोग लापता हैं। लीबिया की पूर्वी सरकार के आंतरिक मंत्रालय ने देश की सरकारी समाचार एजेंसी LANA से बातचीत में भी इतनी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है।