श्रीलंका के राष्ट्रपति क्या देश छोड़कर भाग गए? इस सवाल पर श्रीलंकाई संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने अब यू-टर्न लिया है। स्पीकर ने सोमवार को साफ़ किया है कि राष्ट्रपति को लेकर उनके बयान को ग़लत संदर्भ में लिया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अभी भी देश में हैं। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति को सोमवार को मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक एयरबेस पर ले जाया गया। हालाँकि इससे इन अटकलों को बल मिला कि क्या वह अब विदेश में निर्वासन में जाएंगे?
स्पीकर- गोटाबाया श्रीलंका छोड़कर नहीं भागे, अभी भी देश में: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- |
- 11 Jul, 2022
श्रीलंका के स्पीकर ने अब किस आधार पर कहा है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर नहीं भागे हैं? राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कोई बयान क्यों नहीं आया? तो क्या अब निर्वासन में जाने की तैयारी है?

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार गोटाबाया राजपक्षे शनिवार को नौसैनिक सुरक्षा के तहत कोलंबो में राष्ट्रपति भवन से भाग गए थे। इसके कुछ ही समय पहले हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने परिसर पर कब्जा कर लिया था। इसके घंटों बाद संसद के स्पीकर ने घोषणा की थी कि राजपक्षे बुधवार को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की अनुमति देने के लिए इस्तीफा दे देंगे।