loader

रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बने

रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद में मतदान हुआ और इसमें सबसे ज्यादा वोट विक्रमसिंघे को मिले। इस पद के लिए तीन उम्मीदवार- रानिल विक्रमसिंघे, दुल्लास अल्हाप्परुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके दौड़ में थे। 73 साल के विक्रमसिंघे को गोटाबाया राजपक्षे की पार्टी श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) का समर्थन था। 225 सदस्यीय  संसद में एसएलपीपी सबसे बड़ा दल है। यह चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए हुआ।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रपति के चुनाव में 223 सांसदों ने वोट डाला। चार वोटों को निरस्त कर दिया गया। इस तरह कुल 219 वोट पड़े। विक्रमसिंघे को 134 वोट मिले जबकि दुल्लास को 82 और दिसानायके को 3 वोट मिले। गोटाबाया राजपक्षे के हटने के बाद विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति चुना गया था। 

लेकिन विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनते ही श्रीलंका के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं जबकि विक्रमसिंघे के समर्थकों ने कोलंबो में राष्ट्रपति भवन के बाहर उनकी जीत का जश्न मनाया। जीत के बाद विक्रमसिंघे ने कहा कि वह कल से सभी दलों के साथ चर्चा शुरू करेंगे। 

बीते कई महीनों से भयंकर आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में नया राष्ट्रपति कौन होगा, इस पर वहां के तमाम लोगों के साथ ही दुनिया के दूसरे देशों की भी नजरें लगी थी।

बता दें कि प्रदर्शनकारियों के जबरदस्त विरोध के बाद गोटाबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था और साथ ही देश छोड़कर जाना पड़ा था।

राजपक्षे मालदीव होते हुए सिंगापुर चले गए थे। उनके इस्तीफे का आधिकारिक एलान होने के बाद श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने जमकर खुशी मनाई थी। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दफ्तर को खाली कर दिया था। गोटाबाया राजपक्षे के भाई और प्रधानमंत्री रहे महिंदा राजपक्षे को भी अपना पद छोड़ना पड़ा था।

रानिल विक्रमसिंघे 

रानिल विक्रमसिंघे 5 बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और श्रीलंका में पिछले दौर में बने खराब हालातों का सामना करने का अनुभव उनके पास है।

Sri Lanka New President Voting  - Satya Hindi
लेकिन रानिल विक्रमसिंघे को लेकर श्रीलंका के लोगों में काफी नाराजगी है और बीते दिनों प्रदर्शनकारियों ने उनके दफ्तर पर कब्जा कर लिया था। ऐसी आशंका है कि राष्ट्रपति बनने के बाद विक्रमसिंघे बीते दिनों उग्र प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकते हैं।

दुल्लास अलहप्परुमा

विक्रमसिंघे को एसएलपीपी के बागी उम्मीदवार और पूर्व शिक्षा मंत्री दुल्लास अलहप्परुमा से चुनौती मिली थी। दुल्लास अलहप्परुमा पूर्व पत्रकार हैं और उन्हें विपक्ष का समर्थन हासिल था।  

अनुरा कुमारा दिसानायके 

तीसरे उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके को श्रीलंका में युवा राजनेता के तौर पर जाना जाता है। हाल ही में संसद में दिए गए भाषण में उन्होंने कहा था कि वह श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को 6 महीने के भीतर पटरी पर वापस ला सकते हैं।

दुनिया से और खबरें
देखना होगा कि कई महीनों से लंबे पावर कट, दवाइयों, खाने पेट्रोल-डीजल सहित जरूरी चीजों की कमी से जूझ रहे श्रीलंका के लोगों को क्या विक्रमसिंघे राहत दिला पाएंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें