रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद में मतदान हुआ और इसमें सबसे ज्यादा वोट विक्रमसिंघे को मिले। इस पद के लिए तीन उम्मीदवार- रानिल विक्रमसिंघे, दुल्लास अल्हाप्परुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके दौड़ में थे।

73 साल के विक्रमसिंघे को गोटाबाया राजपक्षे की पार्टी श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) का समर्थन था। 225 सदस्यीय  संसद में एसएलपीपी सबसे बड़ा दल है। यह चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए हुआ।