श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। जबकि बुधवार को उन्होंने कहा था कि वह इस्तीफा दे देंगे। उनके इस्तीफा न देने के कारण श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है।
राजपक्षे का इस्तीफा देने से इनकार, विरोध प्रदर्शन तेज
- दुनिया
- |
- |
- 14 Jul, 2022
कोलंबो में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा नहीं देंगे?

गोटाबाया राजपक्षे मंगलवार रात को भागकर मालदीव की राजधानी माले पहुंचे थे और अब वह वहां से सिंगापुर जाने की तैयारी में हैं।
लगातार बिगड़ते हालात के बीच बुधवार को श्रीलंका में इमरजेंसी लागू कर दी गई थी। देश के पूर्व वित्त मंत्री और गोटाबाया राजपक्षे के भाई बासिल राजपक्षे भी श्रीलंका छोड़कर अमेरिका चले गए हैं।