कोरोना वायरस पर लगातार हो रहे अलग-अलग शोधों के बीच एक नया शोध कुछ राहत देने वाला है। सिंगापुर के शोध कर्ताओं ने दावा किया है कि कोरोना मरीज़ संक्रमित होने के 11 दिन बाद दूसरे लोगों को संक्रमित नहीं कर पाता है। इसका मतलब है कि 11 दिन बाद यदि कोरोना का मरीज़ जाँच में कोरोना पॉजिटिव आए और आम लोगों के संपर्क में भी आ जाए तो वायरस के फैलने का ख़तरा नहीं होता है। ऐसे में उन मरीज़ों को हॉस्पिटलों के आइसोलेशन वार्ड में न रखकर घर भेज दिया जाए तो अस्पतालों पर इसका भार कम हो जाएगा और दूसरे मरीज़ों के लिए अस्पताल उपलब्ध हो सकेंगे। हालाँकि यह शोध सीमित स्तर पर हुआ है, लेकिन इसके नतीजे एक उम्मीद देने वाले हैं।
बीमार होने के 11 दिन बाद दूसरों को संक्रमित नहीं कर पाते कोरोना मरीज़: शोध
- दुनिया
- |
- |
- 25 May, 2020
कोरोना वायरस पर लगातार हो रहे शोध के बीच एक और शोध कुछ राहत देने वाला है। सिंगापुर के शोध कर्ताओं ने दावा किया है कि कोरोना मरीज़ संक्रमित होने 11 दिन बाद दूसरे लोगों को संक्रमित नहीं कर पाता है।
