पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर अब सऊदी अरब ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी की प्रवक्ता के द्वारा दिया गया बयान बेहद अपमानजनक है।
पैगंबर पर टिप्पणी: सऊदी अरब ने भी जताया विरोध
- दुनिया
- |
- |
- 6 Jun, 2022
क़तर, क़ुवैत और ईरान के द्वारा बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी की कड़ी आलोचना के बाद सऊदी अरब ने क्या कहा?

मंत्रालय की ओर से बीजेपी के द्वारा उनके खिलाफ की गई कार्रवाई का स्वागत किया गया है। बता दें कि इससे पहले क़तर, क़ुवैत और ईरान बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी की कड़ी आलोचना कर चुके हैं।
क़तर की तरह ही क़ुवैत ने भी भारत के राजदूत को बुलाया था और कहा था कि इन बयानों के लिए भारत सरकार की ओर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जानी चाहिए और इनकी निंदा भी की जानी चाहिए।