क्या प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन और रूस के बीच किसी शांति के प्रयास में जुटे हैं? यह सवाल तो पीएम मोदी के रूस के दौरे के कुछ हफ़्ते बाद हुए यूक्रेन के इस दौरे को लेकर उठ रहे हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है उसका एक मतलब यह भी निकाला जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने साफ़ किया कि भारत ने युद्ध में कभी भी तटस्थ रुख नहीं अपनाया है, बल्कि हमेशा शांति के पक्ष में रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने वोलोडिमिर जेलेंस्की से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठकर इस संकट से निकलने का रास्ता तलाशने को कहा।
भारत इस युद्ध में तटस्थ नहीं रहा, शांति का पक्षधर रहा: ज़ेलेंस्की से बोले मोदी
- दुनिया
- |
- 23 Aug, 2024
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार यूक्रेन का दौरा किया है। जानिए उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ क्या-क्या वार्ता की है।

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत इस युद्ध में कभी भी तटस्थ नहीं रहा, हम शांति के पक्ष में हैं।' उन्होंने संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति की वकालत करने के भारत के लगातार प्रयासों पर जोर दिया। कुछ ऐसी ही बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बातचीत रूस-यूक्रेन युद्ध के इर्द-गिर्द रही।