रूस ने शुक्रवार से यूक्रेन के चार कब्जे वाले क्षेत्रों में जनमत संग्रह शुरू कराया है। ये जनमत संग्रह शुक्रवार से शुरू हुआ है और मंगलवार तक चलेगा। ये इलाके हैं - पूर्व और दक्षिणपूर्व में लुहान्स्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया। याद होगा कि क्रीमिया पर कब्जे के बाद वहां भी इस तरह का एक जनमत संग्रह रूस ने कराया था। यह कोई बहुत बड़ा यक्ष प्रश्न नहीं है कि रूस आखिर यूक्रेन के इन चार इलाकों में जनमत संग्रह क्यों करवा रहा है।