रूस ने कीव पर फिर से हमला तेज करने की धमकी दी है। रूस पर आरोप लगा है कि वो यूक्रेन के बॉर्डर एरिया वाले शहरों को निशाना बना रहा है। इसके बाद रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री ने कीव पर हमले तेज करने का बयान जारी किया।। मिनिस्ट्री ने कहा, कीव में मिसाइल हमलों की संख्या, रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन सरकार द्वारा किए गए किसी भी आतंकवादी हमले या तोड़फोड़ के जवाब में बढ़ जाएंगे।
रूसी सैनिकों ने गुरुवार देर रात कीव के बाहर एक सैन्य कारखाने को लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करके उड़ा दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ज़ुल्यांस्की मशीन-बिल्डिंग प्लांट 'विज़ार' पर हमले की वजह से वहां बन रही विमान-रोधी मिसाइलें नष्ट हो गईं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसके एस-400 मिसाइल सिस्टम ने यूक्रेन के एमआई-8 हेलीकॉप्टर को मार गिराया, जिसने 14 अप्रैल को ब्रांस्क क्षेत्र के क्लिमोवो इलाके में नागरिकों पर हमला किया था।
कीव पर हमले तेज करने की धमकी दी रूस ने
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 Apr, 2022
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने हमले तेज करने की धमकी दी है। रूस इस बात से नाराज है कि बॉर्डर एरिया में उसके कुछ गांवों पर यूक्रेन ने हमले किए हैं।

- Russia Ukraine Conflict