रूस की पहचान का प्रतीक बन गई वोदका शराब कनाडा के स्टोरों से गायब हो गई है। यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ कनाडा के लोग तरह-तरह से विरोध जता रहे हैं। वोदका को कनाडाई स्टोर से गायब कर एक तरह से विरोध जताया गया है। कनाडा में वोदका लोकप्रिय शराब है। कनाडाई मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता दी है। वोदका भारत में भी काफी लोकप्रिय है। कई शराब प्रेमी तो सिर्फ वोदका ही पीते हैं। देखना यह है कि भारत में शराब की दुकानों से वोदका की बिक्री घटती है या नहीं।



रूस ने गुरुवार को उत्तर, पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन पर तीन-तरफा आक्रमण किया। इस घटनाक्रम से तमाम देश रूस के विरोध में खड़े हो गए हैं।