काबुल में शुक्रवार रात जश्न में की गई तालिबानी लड़ाकों की फ़ायरिंग में बच्चे सहित कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है। कई घायल भी हुए हैं। अफ़ग़ानिस्तान की अस्वाका न्यूज़ एजेंसी ने यह ख़बर दी है। काबुल में तालिबानी लड़ाकों की इस फ़ायरिंग को लेकर कैसी प्रतिक्रिया हुई है यह इससे समझा जा सकता है कि तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने तालिबान के लड़ाकों को हवाई फ़ायरिंग रोकने को कहा है।
काबुल में तालिबान की जश्न में फ़ायरिंग से बच्चे सहित कई मारे गए: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 Sep, 2021
पंजशिर घाटी में कथित कब्जे के जश्न में तालिबानी लड़ाकों द्वारा काबुल में की गई हवाई फ़ायरिंग में बच्चे सहित कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है। हालाँकि रेजिस्टेंस फोर्सेस ने पंजशिर घाटी में तालिबान के कब्जे के दावों को खारिज किया है।

काबुल में शुक्रवार को तब जश्न की भारी गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं जब तालिबान ने दावा किया कि उन्होंने पंजशिर घाटी पर नियंत्रण कर लिया है और अफ़ग़ानिस्तान के नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट को हराया है।