प्यूर्टो रिको के चुनाव में ईवीएम में जो कथित गड़बड़ियाँ सामने आई हैं उससे उस देश में तो बवाल मचा ही है, भारत में भी राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। पहले टेस्ला और एक्स के प्रमुख इलोन मस्क के ट्वीट से भारत में हंगामा खड़ा हुआ और अब प्यूर्टो रिको सरकार के एक संभावित फ़ैसले से हंगामे के आसार हैं। दरअसल, प्यूर्टो रिको के चुनाव आयोग ने कहा है कि वह 'प्राइमरी' चुनाव में सैकड़ों विसंगतियों का पता चलने के बाद एक अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कंपनी के साथ अपने अनुबंध की समीक्षा कर रहा है। जिस अमेरिका में ईवीएम बनती है वहाँ इसका इस्तेमाल नहीं होता है और बैलट पेपर से चुनाव होता है।