loader

जिस प्यूर्टो रिको पर मस्क की पोस्ट से भारत में हंगामा, वहाँ ईवीएम पर पुनर्विचार?

प्यूर्टो रिको के चुनाव में ईवीएम में जो कथित गड़बड़ियाँ सामने आई हैं उससे उस देश में तो बवाल मचा ही है, भारत में भी राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। पहले टेस्ला और एक्स के प्रमुख इलोन मस्क के ट्वीट से भारत में हंगामा खड़ा हुआ और अब प्यूर्टो रिको सरकार के एक संभावित फ़ैसले से हंगामे के आसार हैं। दरअसल, प्यूर्टो रिको के चुनाव आयोग ने कहा है कि वह 'प्राइमरी' चुनाव में सैकड़ों विसंगतियों का पता चलने के बाद एक अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कंपनी के साथ अपने अनुबंध की समीक्षा कर रहा है। जिस अमेरिका में ईवीएम बनती है वहाँ इसका इस्तेमाल नहीं होता है और बैलट पेपर से चुनाव होता है।

यही दलील भारत में भी दी जाती रही है। यही वजह है कि भारत में तब हलचल मच गई जब इलोन मस्क ने प्यूर्टो रिको में अनियमितताओं की रिपोर्ट पर ईवीएम को ख़त्म करने की वकालत की और कहा कि इसके हैक किए जाने की संभावना है। भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जब दलील दी कि भारत की ईवीएम अलग है क्योंकि यह ब्लूटूथ, वाईफाई, नेटवर्क जैसे किसी भी उपकरण से जुड़ी नहीं है तो मस्क ने कह दिया कि 'हर चीज हैक हो सकती है'। अब भारत में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव को लेकर ईवीएम एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में आ गयी है।

प्यूर्टो रिको में ईवीएम पर विवाद क्या?

प्यूर्टो रिको के चुनाव आयोग ने इसी हफ़्ते कहा है कि वह द्वीप के प्राइमरी चुनाव में सैकड़ों विसंगतियों का पता चलने के बाद अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कंपनी के साथ अपने अनुबंध की समीक्षा कर रहा है।

एपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार वहाँ के चुनाव आयोग की अंतरिम अध्यक्ष जेसिका पैडिला रिवेरा ने कहा कि यह समस्या एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी से आई, जिसके कारण डोमिनियन वोटिंग सिस्टम द्वारा आपूर्ति की गई मशीनों ने वोटों की कुल संख्या की गलत गिनती की।

ताज़ा ख़बरें

हालाँकि, कोई भी 2 जून के प्राइमरी के परिणामों को चुनौती नहीं दे रहा है, लेकिन कुछ मामलों में मशीन द्वारा रिपोर्ट की गई वोटों की संख्या कागज़ पर दर्ज की गई संख्या से कम थी। कुछ मशीनों ने कुछ उम्मीदवारों के लिए कुछ योगों को उलट दिया या किसी उम्मीदवार को शून्य वोट मिलने की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार प्यूर्टो रिको के प्राइमरीज़ में 6,000 से अधिक डोमिनियन वोटिंग मशीनों का उपयोग किया गया था। कंपनी ने कहा कि मशीनों से परिणामों को दूसरी जगह ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिजिटल फ़ाइलों से सॉफ़्टवेयर संबंधी समस्याएं हुईं।

दुनिया से और ख़बरें

माना जा रहा है कि ईवीएम कंपनी के साथ चुनाव आयोग के अनुबंध पर फिर से विचार किया जाएगा। डोमिनियन और चुनाव आयोग के बीच अनुबंध 30 जून को समाप्त हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार प्यूर्टो रिको के प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष जोस वरेला ने कहा, 'हम मतदान प्रक्रिया में जनता के विश्वास को कम नहीं होने दे सकते, क्योंकि हम आम चुनावों के करीब पहुँच रहे हैं।'

बता दें कि द्वीप में नवंबर में आम चुनाव होना है और इसकी तैयारी की जा रही है, जहाँ मतदाता एक नया गवर्नर और स्थानीय प्रतिनिधि चुनेंगे। हालाँकि प्यूर्टो रिको के लोग अमेरिकी नागरिक हैं, लेकिन उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में मतदान करने की अनुमति नहीं है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें