पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को हटाने की सिफ़ारिश करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने भारत के इस फ़ैसले को ग़ैर-क़ानूनी क़रार देते हुए इससे मुक़ाबला करने की बात कही है। हालाँकि पाकिस्तान ने यह साफ़ नहीं किया कि यह किस रूप में होगा। लेकिन जब जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बलों की तैनाती हो रही थी तब पाकिस्तान ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कही थी।
पाकिस्तान ने कहा, अनुच्छेद 370 को हटाने का मुक़ाबला करेगा
- दुनिया
- |
- |
- 5 Aug, 2019
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की सिफ़ारिश करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने भारत के इस फ़ैसले को ग़ैर-क़ानूनी क़रार देते हुए इससे मुक़ाबला करने की बात कही है।

बहरहाल, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इस अंतरराष्ट्रीय विवाद का एक पक्ष होने के कारण पाकिस्तान इन अवैध क़दमों का मुक़ाबला करने के लिए सभी संभावित विकल्पों का प्रयोग करेगा। पाकिस्तान कश्मीर समस्या के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराता है।’