पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान राजनीति से ज़्यादा अपनी शादियों को लेकर चर्चा में रहे हैं। तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान ने तीसरी शादी तब की जब उनकी उम्र 65 साल हो चुकी थी। आख़िर इस उम्र में इमरान को शादी की क्या ज़रूरत थी जबकि उनके दो तलाक़ हो चुके थे। यह सवाल उठना स्वाभाविक है।
कौन हैं बुशरा मानिका जिनके दीवाने हैं इमरान, पालती हैं जिन्न!
- दुनिया
- |
- |
- 16 Sep, 2019
इमरान ख़ान ने तीसरी शादी तब की जब उनकी उम्र 65 साल हो चुकी थी। आख़िर इस उम्र में इमरान को शादी की क्या ज़रूरत थी जबकि उनके दो तलाक़ हो चुके थे।

इमरान ने तीसरी शादी 2018 में बुशरा मानिका नाम की महिला से की थी। इससे पहले इमरान इंग्लैंड के बहुत अमीर खानदान से ताल्लुक रखने वालीं जेमिमा गोल्डस्मिथ और पाकिस्तानी पत्रकार रेहम ख़ान से शादी कर चुके हैं।