पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान राजनीति से ज़्यादा अपनी शादियों को लेकर चर्चा में रहे हैं। तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान ने तीसरी शादी तब की जब उनकी उम्र 65 साल हो चुकी थी। आख़िर इस उम्र में इमरान को शादी की क्या ज़रूरत थी जबकि उनके दो तलाक़ हो चुके थे। यह सवाल उठना स्वाभाविक है।