पाकिस्तान के ननकाना साहिब में स्थानीय भीड़ के शुक्रवार रात को ऐतिहासिक गुरुद्वारे के बाहर जमा होने और नारेबाज़ी करने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। भारत में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने इसकी निंदा की और केंद्र सरकार से तुरंत क़दम उठाने की माँग की।