पाकिस्तान के ननकाना साहिब में स्थानीय भीड़ के शुक्रवार रात को ऐतिहासिक गुरुद्वारे के बाहर जमा होने और नारेबाज़ी करने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। भारत में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने इसकी निंदा की और केंद्र सरकार से तुरंत क़दम उठाने की माँग की।
ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले को लेकर भारत नाराज़, सिखों में ग़ुस्सा
- दुनिया
- |
- |
- 4 Jan, 2020
पाकिस्तान ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की ख़बरों का खंडन किया है और कहा कि गुरुद्वारे में किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है।

लाहौर के नजदीक मौजूद गुरुद्वारा ननकाना साहिब में सिख पंथ के पहले गुरु नानक जी का जन्म हुआ था। दुनिया भर से सिख श्रद्धालु यहां शीश नवाने आते हैं। भारतीय मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया कि स्थानीय लोगों की भीड़ ने गुरुद्वारे पर हमला किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफ़ा रखा जाए। इस व्यक्ति के साथ बड़ी संख्या में भीड़ भी मौजूद है और वह नारेबाज़ी कर रही है।