भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने लॉस एंजिल्स में 95 वें अकादमी पुरस्कारों पर पूरी तरह से विजय प्राप्त की। नाटू नाटू ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर जीत लिया है। संगीतकार एमएम केरावनी और गीतकार चंद्रबोस को ऑस्कर से सम्मानित किया गया। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग से सजे इस गाने ने पहले ही धूम मचा रखी है। नाटू नाटू ने इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था। नाटू नाटू से पहले भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट) के लिए अकादमी पुरस्कार जीता है। इस डॉक्युमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस तरह ऑस्कर 2023 के दो नॉमिनेशन भारत जीत चुका है।