आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) की दुनिया से अफसोसनाक खबर है। एआई की दिग्गज कंपनी ओपन एआई के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। सैन फ्रांसिस्को पुलिस और चीफ मेडिकल एग्जामिनर दफ्तर के अनुसार, बालाजी का शव 26 नवंबर को बुकानन स्ट्रीट स्थित उनके आवास पर मिला था। बालाजी एक प्रमुख व्हिसलब्लोअर थे जिन्होंने ओपनएआई की व्यावसायिक प्रथाओं के बारे में तमाम चिंता को उजागर किया था। इस वजह से एआई दिग्गज पर कई मुकदमे हो गए थे।