अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ एक महीने का समय बचा है और वहाँ के एक बड़े प्रतिष्ठित अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने डोनल्ड ट्रंप से जुड़ी एक धमाकेदार और सनसनीखेज ख़बर छाप कर सबको चौंका दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने डोनल्ड ट्रंप की 200 से अधिक कंपनियों के 15 साल में भरे गए टैक्स की पूरी जानकारी निकाली है और सनसनीखेज खुलासा किया है। यह रिपोर्ट कितनी बड़ी है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह खबर आधे मुख्य पेज से शुरू हो कर अंदर पाँच पेजों में फैली हुई है।