नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार, भारतीय दूतावास द्वारा उन्हें पद से हटाने की कोशिश की जा रही है। बताया गया है कि ओली के कुछ हालिया क़दमों के कारण उनका अपनी कम्युनिस्ट पार्टी में ही विरोध हो रहा है।
नेपाली पीएम ओली का बेबुनियाद आरोप, बोले - मुझे पद से हटाने की साज़िश रच रहा भारत
- दुनिया
- |
- |
- 29 Jun, 2020
बताया गया है कि ओली के कुछ हालिया क़दमों के कारण उनका अपनी कम्युनिस्ट पार्टी में ही विरोध हो रहा है।

ओली ने रविवार को कहा कि नेपाल का नया राजनीतिक नक्शा पास करने के बाद से ही उन्हें कुर्सी से हटाने की साज़िश रची जा रही है। ग़ौरतलब है कि इस नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाल ने अपना हिस्सा बताया है। ओली कई मौक़ों पर कह चुके हैं कि नेपाल किसी भी क़ीमत पर इन हिस्सों को हासिल करेगा।
नेपाली अख़बार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक़ ओली ने कहा, ‘नई दिल्ली से मीडिया में आ रही ख़बरों, दूतावास की गतिविधियों और काठमांडू के होटलों में हो रही बैठकों को देखकर यह समझना मुश्किल नहीं है कि किस तरह लोग मुझे हटाने के लिए खुलकर सक्रिय हो चुके हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे।’