कीर स्टारमर शुक्रवार को ही ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन जाएँगे। उनकी लेबर पार्टी ने ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया है। ऋषि सुनक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय चुनाव में हार स्वीकार कर ली है। पिछले 14 साल तक कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार रही। एक समय ऐसा था जब लेबर पार्टी को क़रीब-क़रीब हासिए पर पहुँची हुई पार्टी मान ली गई थी, लेकिन कीर स्टारमर के नेतृत्व में इसने इस बार के चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और ऋषि सुनक की पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया।