शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन का आख़िरी दिन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम रहा। डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने जोशीला भाषण दिया। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक नामांकन स्वीकार किया और घोषणा की, 'मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को स्वीकार करती हूं।' उनका नामांकन राष्ट्रपति जो बाइडन के दौड़ से हटने के फैसले के बाद हुआ है।
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपने संबोधन में कमला हैरिस ने एक प्रमुख अमेरिकी सहयोगी इजराइल के लिए अटूट समर्थन व्यक्त किया। हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने ग़ज़ा में चल रहे संघर्ष को ख़त्म करने की वकालत भी की। उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में युद्ध को लेकर राष्ट्रपति बाइडन और मैं चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब युद्धविराम का समय है। उन्होंने 7 अक्टूबर को इजराइल पर की गई 'भयावह' हिंसा की निंदा की और पिछले दस महीनों में ग़ज़ा में 'विनाशकारी' हालात को स्वीकार किया।
With this election, our nation has a precious, fleeting opportunity to move past the bitterness, cynicism, and divisive battles of the past.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) August 23, 2024
A chance to chart a new way forward.pic.twitter.com/Yx8gy9Bxkp
शिकागो के यूनाइटेड सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में 23 हज़ार से ज़्यादा लोग शामिल थे। इनमें राजनीति और मनोरंजन दोनों क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल थीं। उनके भाषण से पहले राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी शुभकामनाएं दीं। कमला हैरिस ने अपने भाषण में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनल्ड ट्रम्प के पास वापस नहीं जा सकता है।
कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए किसी प्रमुख पार्टी का नामांकन पाने वाली पहली अश्वेत और एशियाई अमेरिकी महिला हैं। उन्होंने शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के अंतिम दिन विशाल स्वागत समारोह में मंच को संभाला। कमला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें काम पर लगना है... चलिए काम पर लगें।'
कमला ने कहा, 'यह चुनाव न केवल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। कई मायनों में डोनल्ड ट्रम्प एक हल्का व्यक्ति हैं- लेकिन उन्हें व्हाइट हाउस में वापस लाने के परिणाम बेहद गंभीर होंगे।'
This election is not only the most important of our lives, it is one of the most important in the life of our nation.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) August 23, 2024
In many ways, Donald Trump is an unserious man—but the consequences of putting him back in the White House are extremely serious.
And we’re not going back.
अमेरिका और दुनिया भर में लाखों लोगों के सामने कमला हैरिस ने अपनी कहानी सुनाई। उन्होंने अपने पति डगलस एमहॉफ को सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। अपने साथी उम्मीदवार से उन्होंने कहा, 'कोच टिम वाल्ज़, आप एक बेहतरीन उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।'
उन्होंने भाषण के दौरान अपना नज़रिया पेश किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रंप के काले एजेंडे से अलग है। कमला ने पूर्व राष्ट्रपति पर अपने और अपने अरबपति दोस्तों के लिए लड़ने का आरोप लगाया। अभियोजक के रूप में अपने समय को याद करते हुए उन्होंने यह कहकर भीड़ को उत्साहित किया, 'मेरे पूरे जीवन में मेरा केवल एक ही मुवक्किल था, लोग।'
कमला हैरिस ने कानून के शासन को बनाए रखने और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए प्रतिबद्धता भी जताई।
उन्होंने ट्रंप की कानून तोड़ने की इच्छा के लिए आलोचना की। कमला ने कहा कि इनमें उनके आपराधिक अभियोगों की सूची बनाना, चरमपंथियों को मुक्त करने, पत्रकारों और राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालने का उनका स्पष्ट इरादा शामिल है। उपराष्ट्रपति ने प्रजनन अधिकारों पर झटका मिलने के लिए भी ट्रंप को दोषी ठहराया क्योंकि उनके सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने रो बनाम वेड को पलटने में मदद की।
उन्होंने चेतावनी दी, 'सोचें कि अगर हम उन्हें फिर से सत्ता देते हैं तो वे क्या करने का इरादा रखते हैं... बस डोनल्ड ट्रम्प की कल्पना करें, जिनके पास कोई सुरक्षा कवच नहीं है।'
अपनी राय बतायें