शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन का आख़िरी दिन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम रहा। डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने जोशीला भाषण दिया। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक नामांकन स्वीकार किया और घोषणा की, 'मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को स्वीकार करती हूं।' उनका नामांकन राष्ट्रपति जो बाइडन के दौड़ से हटने के फैसले के बाद हुआ है।