loader

एडल्ट स्टार को भुगतान में हेराफेरी के लिए ट्रंप की दोषसिद्धि रद्द नहीं होगी

अमेरिकी राष्ट्रपति इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को एक अमेरिकी अदालत से झटका लगा है। एडल्ट स्टार को भुगतान में हेराफेरी के मामले में जज ने कहा है कि ट्रंप की सजा बरकरार रहनी चाहिए। जज ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि सेक्स स्कैंडल को छिपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प की दोषसिद्धि रद्द नहीं होगी। उन्होंने ट्रंप के इस तर्क को खारिज कर दिया कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसले ने कन्विक्शन को निरस्त कर दिया है।

ट्रंप के वकीलों ने तर्क दिया कि राष्ट्रपति पद के दौरान उन पर यह मामला लटके रहने से उनकी शासन करने की क्षमता बाधित होगी। पहले उन्हें 26 नवंबर को सज़ा सुनाई जानी थी, लेकिन 5 नवंबर को हुए चुनाव में ट्रंप द्वारा डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराने के बाद जस्टिस जुआन मर्चेन ने इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया।

ताज़ा ख़बरें

डोनाल्ड ट्रंप पर उनके यौन संबंधों को लेकर ख़बरों को दबाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था। ट्रंप पर मैनहट्टन ग्रांड जूरी द्वारा पिछले साल मार्च महीने में अभियोग चलाने की मंजूरी दी गई थी। अमेरिकी इतिहास में एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले वह पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। 

ट्रंप पर आरोप एक भुगतान को लेकर लगा है। यह 2016 का मामला है जब वह पहली बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अभियान चला रहे थे। इस मामले में जाँच 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान विवाहेतर यौन संबंध को लेकर किए जा रहे दावों को कथित तौर पर दबाने के लिए किए गए भुगतान पर केंद्रित थी। यह भुगतान कथित तौर पर एडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डैनियल्स से जुड़ा था।

अभियोजकों ने महीनों तक उस स्टॉर्मी डेनियल्स और पूर्व प्लेबॉय मॉडल करेन मैकडॉगल को भुगतान किए गए धन की छानबीन की, जिनके बारे में उन्हें आशंका थी कि उनके साथ उनके विवाहेतर यौन संबंधों के दावे सामने आ जाएंगे।
हालाँकि ट्रंप ने इस अभियोग को खारिज कर दिया और कहा है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है। उन्होंने बार-बार जांच पर सवाल उठाया है।

पिछले साल जब अभियोग चलाने की अनुमति दी गई थी तब पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि उनको राजनीतिक बदले की कार्रवाई और अगले चुनाव लड़ने से रोकने के लिए यह किया जा रहा है। अभियोग चलाने की अनुमति मिलने के एक साल बाद अदालती कार्यवाही शुरू हुई थी। 

ट्रंप ने व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 गंभीर मामलों में खुद को निर्दोष बताया है। यह आरोप ट्रंप की कंपनी द्वारा कोहेन को किए गए 130,000 डॉलर के भुगतान पर केन्द्रित है। उन्होंने चुनाव से एक महीने पहले डैनियल्स को एक दशक पहले यौन संबंध के दावों को सार्वजनिक होने से रोकने के लिए ट्रंप की ओर से उस राशि का भुगतान किया था।

दुनिया से और ख़बरें

अभियोजकों का कहना है कि कोहेन को किए गए भुगतान को उनके वास्तविक उद्देश्य को छुपाने के लिए कानूनी शुल्क के रूप में ग़लत तरीक़े से दर्ज किया गया था। ट्रंप के वकीलों का कहना है कि वे क़ानूनी खर्च थे, कोई लीपापोती नहीं हुई।

बहरहाल, अब 41 पन्नों के फ़ैसले में न्यायमूर्ति जुआन मर्चेन ने कहा कि ट्रम्प के 'व्यावसायिक रिकॉर्ड को गलत साबित करने के व्यक्तिगत कृत्यों से कार्यकारी शाखा के अधिकार और कार्य में हस्तक्षेप का कोई ख़तरा नहीं है।'

बता दें कि हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप जीते हैं। ट्रंप 20 जनवरी को अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। बाइडेन ने 2020 के चुनावों में ट्रंप को हराया था, लेकिन कमला हैरिस के लिए रास्ता बनाने के लिए इस साल की शुरुआत में वह दौड़ से बाहर हो गए थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें