अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे ईरानी तेल संयंत्रों पर संभावित इसराइली हमलों पर चर्चा कर रहे हैं। हिजबुल्लाह के ख़िलाफ़ इसराइल के लगातार हमलों और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच दो दिन पहले ही ईरान ने एक साथ क़रीब 200 मिसाइलों से इसराइल को निशाना बनाया। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इसराइल की ओर से उसके ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई कभी भी की जा सकती है।