हमास प्रमुख याह्या सिनवार मारे गए। इसरायल के विदेश मंत्री इसराइल कैट्ज ने पुष्टि की है कि प्रारंभिक डीएनए जाँच के अनुसार 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमले का आदेश देने वाले हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत हो गई है। कैट्ज ने एक बयान में कहा, '7 अक्टूबर के नरसंहार और अत्याचारों के लिए जिम्मेदार सामूहिक हत्यारा याह्या सिनवार को आज आईडीएफ सैनिकों ने मार गिराया।' इससे पहले इसराइली सेना आईडीएफ़ ने कहा था कि वह इस संभावना की जांच कर रही है कि क्या उसने हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है। सिनवार कथित तौर पर 7 अक्टूबर को इसराइल पर हुए विनाशकारी हमले के मास्टरमाइंड में से एक थे। इसके बाद ही ग़ज़ा में युद्ध छिड़ा।