हमास प्रमुख याह्या सिनवार मारे गए। इसरायल के विदेश मंत्री इसराइल कैट्ज ने पुष्टि की है कि प्रारंभिक डीएनए जाँच के अनुसार 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमले का आदेश देने वाले हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत हो गई है। कैट्ज ने एक बयान में कहा, '7 अक्टूबर के नरसंहार और अत्याचारों के लिए जिम्मेदार सामूहिक हत्यारा याह्या सिनवार को आज आईडीएफ सैनिकों ने मार गिराया।' इससे पहले इसराइली सेना आईडीएफ़ ने कहा था कि वह इस संभावना की जांच कर रही है कि क्या उसने हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है। सिनवार कथित तौर पर 7 अक्टूबर को इसराइल पर हुए विनाशकारी हमले के मास्टरमाइंड में से एक थे। इसके बाद ही ग़ज़ा में युद्ध छिड़ा।
इसराइली हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार मारे गए
- दुनिया
- |
- |
- 17 Oct, 2024
क्या इसराइली हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार मारे गए? जानिए, इसराइल के विदेश मंत्री ने क्या दावा किया है और इस घटना से क्या असर होगा।

इसराइल ने एक हमले में कई 'आतंकवादियों' को मार गिराया है। इसी को लेकर पहले आईडीएफ़ ने एक ट्वीट में कहा था, 'ग़ज़ा में आईडीएफ ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। आईडीएफ और आईएसए इस संभावना की जांच कर रहे हैं कि आतंकवादियों में से एक याह्या सिनवार था। इस समय आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती। जिस इमारत में आतंकवादियों को मारा गया, वहां बंधकों की मौजूदगी के कोई संकेत नहीं मिले। इलाक़े में काम कर रहे सुरक्षा बल आवश्यक सावधानी के साथ काम करना जारी रखे हुए हैं।'