हिजबुल्लाह के प्रमुख शहीद हसन नसरल्लाह का जनाजा अभी दफन भी नहीं हुआ कि एक और खबर ने लेबनान और ईरान को दहला दिया है। पश्चिमी मीडिया इसराइल के सूत्रों के हवाले से यह खबर तो बता रहा है कि हाशिम सैफीद्दीन को टारगेट करके हमला किया गया लेकिन उनके शहीद होने या जिन्दा होने की खबरें पश्चिमी मीडिया नहीं बता रहा है। उसके बाद वो यह बताने लगता है कि हाशिम सफीद्दीन कौन हैं। यह स्थिति तभी साफ होगी, जब नसरल्लाह को सुपुर्दे खाक किया जाएगा और उसमें हाशिम सफीद्दीन आते हैं या नहीं। अगर उन्हें उत्तराधिकारी बनाया जा रहा है तो उनकी और हिजबुल्लाह की कोशिश होगी कि उन्हें वहां लाया जाए। बहरहाल, अभी जो लोग हाशिम सफीद्दीन के बारे में नहीं जानते, उनके लिए यहां कुछ जानकारियां दी जा रही हैं।