इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में ड्रुज़ समुदाय के बच्चों के फुटबॉल मैदान पर एक मिसाइल गिरने के बाद एक बार फिर क्षेत्रीय युद्ध की चिंताएं बढ़ रही हैं, जिसमें 12 बच्चों और युवकों की मौत हो गई। 30 अन्य घायल हो गए।
हिजबुल्लाह ने स्पष्ट रूप से ज़िम्मेदार होने से इनकार किया है, लेकिन इज़राइल ने घातक हमले के लिए लेबनानी समूह को दोषी ठहराया है। हिजबुल्लाह को ईरान समर्थक लड़ाका समूह माना जाता है।
इजराइल-हिजबुल्लाह फिर युद्ध के कगार पर, क्षेत्रीय अशांति बढ़ेगी?
- दुनिया
- |
- |
- 29 Jul, 2024
गजा में बच्चों के स्कूल पर इजराइली हमले के फौरन बाद आरोप है कि ईरान के प्रॉक्सी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइली कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर हमला किया, जिसमें 12 बच्चे मारे गए। यह इलाका लेबनान से लगा हुआ है। आशंका है कि इजराइल और हिजबुल्लाह में फिर से युद्ध छिड़ सकता है और इससे क्षेत्रीय अशांति बढ़ सकती है। यह स्थिति ऐसे समय आई है जब फिलिस्तीन में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों का आठ-नौ महीने से इजराइल कल्ल-ए-आम कर रहा है और दुनिया खामोश है। जानिए ताजा स्थितिः
